×

जनपद में खाद्य विभाग ने होली व ईद के पर्व को लेकर चलाया विशेष अभियान

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत/ होली व ईद के पर्व को लेकर जनपद में खाद्य एवं पेय पदार्थो में मिलावट करने वालों खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने विशेष अभियान चलाया माता कालोनी में स्थित सलीम पुत्र सगीर के गोदाम पर छापा मारकर खाद्य कारोबार का संचालन करने वाले सलीम के गोदाम में छापा मारकर संचालन करने वाले से प्रपत्र दिखाने के लिए कहा कंपनी का संचालन करने वाले के पास कोई प्रपत्र नहीं मिले। छापे के दौरान गोदाम में मौके पर लगभग 10 क्विंटल टोमेटो एवं चिली सॉस भण्डारित पायी गयी। जिसका निरीक्षण करने पर पाया गया कि सॉस का निर्माण रंग, मैदा व अन्य अपमिश्रकों का प्रयोग कर किया गया था। टीम ने नमूना लेकर जांच के लिए प्रयोगषाला भेज दिया पंजीकरण प्राप्त करने तक खाद्य कारोबार पर रोक लगा दी है। कार्यवाही के दौरान मानवेन्द्र सिंह, सहायक आयुक्त (खाद्य)-।।, राजेश कुमार मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, यज्ञ दत्त आर्य, खाद्य सुरक्षा अधिकारी इत्यादित उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed