रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत / बडौत जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने सरूरपुर गांव में स्थित गौशाला का निरीक्षण किया संरक्षण के लिए 19 केयरटेकर की व्यवस्था की गई यह गौसंरक्षण केंद्र जनपद का सबसे बड़े गौसंरक्षण केंद्रों में से एक है। डीएम ने कहा गौशाला की साफ सफाई रखी जाए इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी गौशाला के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरे सही न मिलने पर सही किय जाए समस्त कैमरे गौशाला में चालू रहने चाहिए गौशाला के ऊपर जो विद्युत लाइन निकल रही है इसे भी साइड में शिफ्टिंग किया जाए कोई भी लाइन ऊपर को ना निकली जाए गोवंश को हरा चारा मौसम के अनुसार दिया जाए उनकी समय से चिकित्सक देखरेख करें सभी गोवंश की ईयर टेकिंग हो जानी चाहिए एच् एस/एफएमडी सभी गोवंश का हो गया है कि वहां पर स्टॉक रजिस्टर व निरीक्षण रजिस्टर का अवलोकन किया समस्त गोवंश को शुद्ध पे जल की व्यवस्था रहे। गौशाला में गोवंश के लिए 126 कुंतल भूसा संरक्षित मिला।
जिलाधिकारी ने गोवंश को गुड़ खिलाया और उनको देखरेख करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया।
पंचायत सचिव व चिकित्सा प्रतिदिन गौशालाओं का भ्रमण करें और व्यवस्थाओं को देखें जो कमियां है उन्हें तत्काल दुरुस्त करें गौशाला में साफ-सफाई रहनी चाहिए यदि गोवंश को समस्या हुई तो संबंधित अधिकारी पर बड़ी कार्यवाही भी की जाएंगी।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अरविंद कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे।

By hi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *