राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने किया उद्घाटन, सरकारी योजनाओं की झलक बनी आकर्षण

ईस्ट इंडिया संवाददाता वीरेंद्र तोमर बागपत
बागपत /बागपत में सेवा पर्व के अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग बागपत द्वारा विकास भवन परिसर में मंगलवार को विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ जनपद प्रभारी एवं प्रदेश के माननीय राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने दीप प्रज्वलित कर किया। यह प्रदर्शनी 17 सितंबर से 02 अक्तूबर तक चलेगी
शुभारंभ अवसर पर मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि “सेवा पर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से लेकर महात्मा गांधी जयंती तक चलने वाला अभियान है। यह सेवा, समर्पण और जागरूकता का संदेश देता है। प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की उपलब्धियों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना एक सराहनीय प्रयास है।”
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में केंद्र और प्रदेश सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, डिजिटल इंडिया अभियान सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की झलकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। पोस्टर, बैनर और पुस्तिकाओं के जरिए योजनाओं को सरल और प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया गया।
प्रदर्शनी का अवलोकन करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। यहां उन्हें योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही विभाग की ओर से जानकारीपरक साहित्य भी वितरित किया गया, ताकि आमजन योजनाओं का लाभ सभी को मिले उद्घाटन अवसर पर जिला प्रशासन, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। प्रदर्शनी को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखाई दिया और सभी ने इसे जागरूकता बढ़ाने वाला सार्थक प्रयास बताया।