रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के नज़रापुर गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में किसान की मौत हो गई। 50 वर्षीय जितेंद्र सिंह अपनी बाइक से उमर्दा गांव स्थित खेत में धान की फसल देखने जा रहे थे। इसी दौरान गांधी चौराहे के पास पीछे से आ रहे एक डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में गंभीर रूप से घायल जितेंद्र को मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मेडिकल कॉलेज तिर्वा पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। किसान जितेंद्र सिंह खेती कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। तिर्वा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार शुक्ल ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।