रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। कोतवाली सदर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। कन्नौज कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल सचिन कुमार
पुलिस ने ग्राम गंधरापुर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान अंकुर पुत्र महेश निवासी मोहल्ला हरदेव गंज, उम्र करीब 22 वर्ष, को 1 किलो नाजायज गांजा के साथ पकड़ लिया। बरामद गांजा के आधार पर थाना कोतवाली कन्नौज में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ कठोर संदेश गया है और जनता में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है।