रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर बागपत

बागपत /बागपत में। अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह चौहान ने बुधवार को थाना सिंघावली अहीर व थाना चांदीनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय में अभिलेखों के रख-रखाव, जनसुनवाई डेस्क, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना एवं पुलिस मैस का बारीकी से जायज़ा लिया।
निरीक्षण के समय उन्होंने थानों में साफ-सफाई, अभिलेखों के अद्यतन रखने तथा जनशिकायतों के त्वरित निस्तारण पर विशेष बल दिया। महिला हेल्प डेस्क की व्यवस्था देख उन्होंने वहां तैनात पुलिसकर्मियों को पीड़ित महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता व संवेदनशीलता से सुनने और त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
एएसपी चौहान ने कहा कि थाने आमजन की पहली उम्मीद होते हैं, इसलिए प्रत्येक फरियादी के साथ सम्मानजनक व्यवहार करते हुए उनकी समस्या का समाधान प्राथमिकता पर होना चाहिए। उन्होंने पुलिस मैस का भी निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता को परखा तथा संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को अनुशासन, पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ ड्यूटी करने की नसीहत दी। साथ ही यह भी कहा कि थानों में आने वाले लोगों को सहज और सुरक्षित माहौल मिलना चाहिए।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *