रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर बागपत

बागपत/ बागपत में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत मंगलवार को जिला महिला चिकित्सालय बागपत में कन्या जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जनपद प्रभारी मंत्री एवं राज्य मंत्री संसदीय कार्य व औद्योगिक विकास विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार जसवंत सिंह सैनी तथा बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सागवान ने नवजात कन्याओं का स्वागत किया।
अस्पताल में जन्मी 31 बच्चियों का केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया। अतिथियों ने उनके परिवारजनों को बेबी किट, “एक पौधा मां के नाम” व स्लीपिंग बेड भेंट किए। इस अवसर पर जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कहा कि बेटियां भाग्य नहीं, बल्कि सौभाग्य की प्रतीक हैं। उन्होंने कन्या सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर जोर देते हुए कहा कि सरकार जन्म से लेकर शिक्षा और विवाह तक हर स्तर पर योजनाओं के माध्यम से महिलाओं व बालिकाओं को सहयोग प्रदान कर रही है। उन्होंने कन्या सुमंगला योजना की भी जानकारी दी।
मुख्य अतिथियों ने कहा कि बेटियां न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे समाज का गौरव बढ़ाती हैं। कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथा के खिलाफ सभी को मिलकर जागरूकता फैलाने की जरूरत है। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तीरथ लाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग, मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, डिप्टी सीएमओ डॉ. यशवीर, जिला प्रोबेशन अधिकारी अमरचंद वर्मा तथा अधिशासी अधिकारी के.के. भड़ाना सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे