प्रयागराज महाकुंभ से मगाये गये त्रिवेणी के जल को समाजसेवी आर0 आर 0 डी 0 उपाध्याय द्बारा कई संस्थानों व श्रद्धालुओं को वितरित किया गया
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर



बागपत/ छपरौली नगर स्थित ऐम एजूकेशन पब्लिक स्कूल, विजिड़म पब्लिक स्कूल, एमबीसन पब्लिक स्कूल, सहित कई संस्थाओं व श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुम्भ से मंगाये गये त्रिवेणी के जल को समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय द्वारा वितरित किया गया।
महाकुम्भ स्नान से वंचित रहने वाले बागपत जनपद के सनातन श्रद्धालुओं की श्रद्धा का सम्मान करते हुए के टी विंग के संस्थापक कपिल त्यागी द्वारा “महाकुम्भ त्रिवेणी जल वितरण अभियान” के तहत प्रयागराज से त्रिवेणी के जल की लाखों बोतले लाकर जनपद के प्रत्येक गाँव में, प्रत्येक सनातन श्रद्धालु तक पहुँचाने के पवित्र उद्देश्य से महाकुम्भ के त्रिवेणी जल को वितरित किया जा रहा है। इस पवित्र कार्य में समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय, डॉ० जगत सिंह, सुधीर कुमार खोखर, सुनील कुमार आर्य, एडवोकेट रविकुमार सहित जनपद के अनेकों प्रतिष्ठित व्यक्ति सहयोग प्रदान कर रहे है।
त्रिवेणी के जल को वितरित करते हुए समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय ने कहा प्रयागराज महाकुम्भ के स्नान से वंचित सनातन श्रद्धालुओं को भी महाकुम्भ त्रिवेणी जल वितरण अभियान से महाकुम्भ का पुण्य प्राप्त होगा। के टी विंग के संस्थापक कपिल त्यागी का यह प्रयास महाकुम्भ के प्रसाद में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक वरदान है जो अत्यन्त सराहनीय है।
Post Comment