ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट
एनसीएल कृष्णशिला परियोजना में CHP, का कार्य कर रही कंपनी M/S प्रभा कांटिनीवस यूटिलिटी सर्विस कंपनी द्वारा मजदूरों का शोषण करने का लगा आरोप।मजदूरों का सिम कार्ड पासबुक रखकर उनके खाते से पैसा निकालने का मजदूरों ने लगाया आरोप।
सोनभद्र,शक्तिनगर थाना अंतर्गत एनसीएल कृष्णशिला परियोजना में CHP, का कार्य कर रही कंपनी M/S प्रभा कांटिनीवस यूटिलिटी सर्विस कंपनी द्वारा मजदूरों का शोषण करने का लगा आरोप आरोप यह है कि कंपनी द्वारा मजदूरों का एटीएम कार्ड बैंक पासबुक और मोबाइल का सिम कार्ड कंपनी के मालिक अपने पास रखता है।जिसमें मजदूरों को यह भी पता नहीं है कि उनके खाते में मजदूरी कितना आता है। मजदूरों की मजदूरी एनसीएल द्वारा लगभग 1300 रुपया प्रतिदिन के रेट से कंपनी को दिया जाता है।लेकिन ठेकेदार द्वारा M/S प्रभा कांटिनीवस यूटिलिटी सर्विस कंपनी द्वारा मजदूरों को लगभग 537 के दर से प्रतिदिन वेतन देने का आरोप लगा है।वही आरोप यह है की मजदूरों के खाते में पैसा पूरा आने पर कंपनी के मालिकों द्वारा पैसा निकाल कर उन्हें कुछ पैसे दिया जाता है।कई मजदूरों का खाता सिंगरौली जिले के बैढ़न में बैंक में खाते में पैसा आता है। बैंक वालों के मिली भगत से खाता खोला गया है। कुछ पैसे छोड़कर शेष राशि मजदूरों को दिया जाता है मजदूरों का आरोप है। आपको बताते चले की इस तरह का कृत्य पूर्व में एनसीएल खड़िया परियोजना में CHP का कार्य कर रही स्टार ओवंडम कंपनी इसी तरह से मजदूरों के खाते से पैसा निकाल कर मजदूरों का शोषण कर रहा था।जिसमें पूर्व शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा कंपनी के ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई किया गया था।
इस संदर्भ में पूर्व ग्राम प्रधान एवं समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष युजन सभा के बबलू गुप्ता द्वारा लिखित रूप से शिकायतकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया है।