×

मायके आई विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत भाई ने पड़ोस के एक युवक पर कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर मारने का लगाया आरोप

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। मायके आई विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। भाई ने पड़ोस के एक युवक पर कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। घटना की शिकायत पुलिस से की गई है। एसपी ने सीओ सिटी को मामले की जांच सौंपी है। पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। बताया जा रहा है कि क्षुब्ध होकर प्रेमिका ने जहर खाकर जान दी है। गुरसहायगंज कोतवाली के गांव मिरगावां निवासी उदय नारायण जोशी की पुत्री अंजली का गांव के एक युवक से काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जानकारी होने पर परिजनों ने अंजली की शादी जनपद फर्रुखाबाद पांचाल घाट निवासी युवक से 11 जुलाई 2024 को हुई थी। प्रेमी युवक ने उसकी ससुराल में दखलंदाजी की। तब अंजली को ससुरालीजनों ने मायके भेजकर रिश्ता तोड़ दिया था। परिजनों ने सात अप्रैल 2025 को अंजली की दूसरी शादी जनपद लखीमपुर खीरी के गांव औरंगाबाद निवासी युवक के साथ की थी। 16 अप्रैल को अंजली चाचा श्रीनारायण की बेटी राखी की शादी में शामिल होने के लिए मायके आई। 18 अप्रैल को अंजली बरामदे में सो रही थी, तभी मां ने प्रेमी युवक को बाहर निकलते हुए देखा। वह अंजली के पास पहुंची तो उसकी हालत खराब थी। अंजली ने बताया कि प्रेमी युवक ने उसको कोल्ड ड्रिंक पिलाई है। परिजन मेडिकल कॉलेज ले गए। हालत खराब होने पर डॉक्टर ने अंजली को कानपुर के लिए रेफर कर दिया। शनिवार की सुबह अंजली की इलाज के दौरान मौत हो गई। भाई मनीष कुमार ने प्रेमी युवक पर बहन को कोल्ड ड्रिंक में जहर पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाकर तहरीर दी है।
सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि एसपी की आदेश पर घटना की जांच की जा रही है। विवाहिता ने जहर खाया होगा, पहले तो परिजन चुपचाप इलाज कराते रहे और जब उसकी मौत हो गई तो अंतिम संस्कार कर दिया। अब पड़ोस के युवक पर आरोप लगा रहे हैं। जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।

Post Comment

You May Have Missed