ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
आज दिनांक 30 अप्रैल 2025 को सी पी विद्या निकेतन का कक्षा 10 और 12 का बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित हुआ।विद्यालय से कक्षा 12 में 253 एवं कक्षा 10 से 309 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे.परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
कक्षा 12 की छात्रा तमन्ना पांडे 96.25% अंक लेकर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। एवं क्रमशः अर्पण पांडे 95.75 अक्षत मिश्रा 95.5,अरहम खान 95.25,काव्या यादव 95.25 (वाणिज्य विषय )अंक प्राप्त कर विद्यालय की श्रेष्ठता सूची में आये.
कक्षा 10 में अक्षरा रस्तोगी ने 96.2% अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया और आरुष गंगवार 95.4,सैयद उसेरिम 94%,सिद्धार्थ सिंह 94%,अबीर चतुर्वेदी 93.6% अंक लाकर विद्यालय की श्रेष्ठता सूची में स्थान बना पाए और माता-पिता तथा गुरुजनों का नाम ऊंचा किया। परीक्षा परिणाम देखकर विद्यार्थी तथा अभिभावकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश अग्रवाल,निदेशिका डॉक्टर मिथिलेश अग्रवाल, प्रधानाचार्य आर के बाजपेई , उप-प्रधानाचार्य दीपक जैना ने अपने हाथों से बच्चों का मुंह मीठा कराया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहे।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *