ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।



बिनौली/बागपत/ मुजफ्फरनगर जनपद के इटावा गांव के अनिल की मुकीमपुरा में हुई हत्या का पुलिस ने बुधवार को राजफाश कर दिया है। पुलिस ने हत्यारोपित प्रेमिका के भाई को गिरफ्तार कर लिया है, तथा हत्या में प्रयुक्त क्रिकेट का बैट भी बरामद कर लिया है।
मुजफ्फरनगर जनपद के इटावा गांव निवासी अनिल पुत्र प्रकाश अपने भाई की ससुराल अपने दोस्त विशु पुत्र बिजेंद्र के साथ मुकीमपुरा गांव में मंगलवार सुबह आया था। रात में उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बागपत भिजवाया था। उधर एसपी सूरज कुमार राय वह उन अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली थी। मृतक के बड़े भाई सुनील ने थाने में तहरीर देकर निखिल पुत्र अरविंद निवासी मुकीमपुरा के खिलाफ हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुरुवार को घटना का पर्दफाश कर दिया। इंस्पेक्टर शिवदत्त ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक का मुकीमपुरा गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिससे वह शादी करना चाहता था। युवती के स्वजन शादी करने से इनकार कर रहे थे। अनिल अपने दोस्त विश्व के साथ मुकीम पूरा आया तथा अपनी प्रेमिका से शादी की जिद करने लगा जिसका परिजन ने विरोध किया,,लेकिन वह फिर भी नहीं माना इसके बाद प्रेमिका के भाई निखिल पुत्र अरविंद ने घर में रखे क्रिकेट बैट से सर और मुंह पर वार कर अनिल की हत्या कर दी। मुखबिर की सूचना पर आरोपित निखिल पुत्र वीरेंद्र उर्फ अरविंद को गुरुवार दोपहर गल्हैता तिराहे के पास स्थित भट्टे से गिरफ्तार कर लिया। जिसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त क्रिकेट बैठ भी बरामद कर लिया । आरोपित का चालान कर जेल भेज दिया।

