ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर।



बिनौली/बागपत/गांव में
बुधवार को पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के विरोध में बुधवार को व्यापारियों ने बाजार बंद रखा तथा जुलूस में शामिल रहे।
वह दूसरी धनौरा सिल्वरनगर में कैंडल मार्च निकाला गया। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में मंगलवार रात युवाओं ने एकत्रित होकर आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला सारे गांव में घुमाया फिर आग के हवाले किया और कैंडल मार्च भी निकाला। पाकिस्तान के झंडो को अपने पैरों तले कुचला। शिव मंदिर में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा। इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है, कि हिंदुस्तान की सेना इस घटना का जल्दी बदला लेकर,आतंकवाद का खात्मा करे। इस दौरान कपिल शास्त्री, चंद्रपाल राणा, प्रांजुल शर्मा, विमल, विक्रांत कौशिक, मनीष राणा, अंकित शर्मा, विक्रांत राणा, सर्वेंद्र राणा, आशीष, अंकुश, देवा, मोगली, संदीप भारद्वाज, विकास कश्यप आदि रहे।

