बिनौली-

धनोरा सिल्वरनगर गांव के मनोचिकित्सक डा.रवि राणा को ग्रामीण, पिछड़े और वंचित वर्गों की सेवा, चिकित्सा सहायता और प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित “देश रत्न अवार्ड” प्रदान किया गया है। अवार्ड मिलने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है।
दिल्ली मंडी हाउस स्थित कमानी ऑडोटिरयम में 29 अप्रैल को भारती युवा वेलफेयर एसोसिएशन, रक्षा मंत्रालय, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में देशरत्न सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमे
रक्षा, चिकित्सा, समाजसेवा, कला, खेलकूद, शिक्षा व पर्यटन के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए देशभर से चयनित सौ से ज्यादा विशिष्ट प्रतिभागियों ने भाग लिया। आयोजन में उतर प्रदेश सरकार में श्रम विभाग के कैबिनेट मंत्री रघुराज सिंह भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, ओबीसी मोर्चा में रिसर्च पॉलिसी के नेशनल को-इंचार्ज विनय चौधरी, बॉलीवुड अभिनेता सुरेंद्रपाल सिंह व मुश्ताक खान ने मनोचिकित्सक डा.रवि राणा सहित अन्य प्रतिभागियों को देशरत्न अवार्ड देकर सम्मानित किया।
गांव से शुरू कर शहर तक पहचान बनाई
जिले के धनौरा सिल्वरनगर गांव के
किसान परिवार में जन्मे डा. रवि राणा ने प्रारंभिक से बारहवी तक शिक्षा पास के गांव से प्राप्त की।विपरीत परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई और मेरठ में पहला मनोचिकित्सा केंद्र स्थापित किया। उनकी प्रेरणा से मेरठ और पश्चिम उत्तर प्रदेश में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं का तेजी से विस्तार हुआ है।
अवार्ड मिलने पर जताया हर्ष
डा.रवि राणा को अवार्ड मिलने पर सांसद डा. राजकुमार सांगवान, प्रदेश के वन पर्यावरण राज्य मंत्री केपी मालिक, पूर्व विधायक साहब सिंह, पूर्व एमएलसी जगत सिंह, किसान उपाध्यक्ष ओमवीर तोमर, कांग्रेस रालोद राष्ट्रीय सचिव डा.कुलदीप उज्ज्वल, जिलाध्यक्ष डा.सुभाष गुर्जर, क्षेत्रीय महासचिव डा. अनिल आर्य, सुशील वत्स, विपिन राणा, मोनू राणा, वीर सिंह प्रधान आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।