ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर भयभीत व्यापारियों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय खुल्लर ‘गोरा’ की अगुवाई में अपनी व्यथा चीनी मिल गेस्ट हाऊस में आयोजित बैठक में दर्जा गन्ना राज्यमंत्री स. मंजीत सिंह ‘राजू’, जिला निर्माण निगरानी समिति सदस्य राजेश कुमार व एसडीएम डाॅ.
अमृता शर्मा के समक्ष रखी। अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों ने अपने-अपने सुझाव भी दिए। भाजपा नेताओं ने व्यापारियों की समस्या को सीएम पुष्कर सिंह धामी के समक्ष रख निदान कराने का आश्वासन दिया। वहीं जल संस्थान, जल निगम, खाद्य-पूर्ति, विकास खण्ड, विद्युत, सिंचाई, लोनिवि इत्यादि विभागों की संयुक्त समीक्षा बैठक में बीपीएल कार्डो का लाभ पात्रों को ही
दिये जाने, कोटा धारकों को बीपीएल व अंत्योदय लाभार्थियों की सूची चस्पा करने, पेयजल समस्या से निजात दिलाने वास्ते संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस मौके पर सुल्तानपुर पट्टी चेयरमैन राजीव सैनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष टिंकू यादव, कन्नू जोशी, विहिप नेता यशपाल राजहंस, गुरमुख सिंह, राकेश गुप्ता, रोशन लाल तोमर, वीरेंद्र बिष्ट, अर्जुन सिंह बिष्ट, ललित कोछड़, पिंकी गर्ग, सोनू बहल, तिलक शर्मा, गुलाम मुस्तफा आदि थे।