ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार द्वारा थाना ठठिया का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय, मालखाना, कंप्यूटर कार्यालय, मेस, आरक्षी बैरक एवं सम्पूर्ण थाना परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसपी द्वारा थाना कार्यालय के अभिलेखों की जांच की गई और उन्हें सुव्यवस्थित एवं अद्यावधिक रखने के लिए समस्त सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । लंबित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया साथ ही अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियानों तथा थाना पर नियुक्त सभी उपनिरीक्षक व निरीक्षक के कार्यों की समीक्षा की गई तथा थाना पर तैनात बीट आरक्षियों की बीट बुक को चैक कर उनसे बीट क्षेत्र से संबंधित जानकारी ली गयी। तथा बीट बुक को अध्याविधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया, निरीक्षण के दौरान एसपी ने ग्राम प्रहरी (गांव पुलिस) से वार्ता कर उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति सतर्क और अनुशासित रहने के निर्देश दिए । ठठिया थाना प्रभारी जेपी शर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक हसीब अहमद, उपनिरीक्षक श्यामपाल सिंह, उपनिरीक्षक प्रदीप यादव, उपनिरीक्षक रामप्रकाश, उपनिरीक्षक भूप सिंह , उपनिरीक्षक राकेश पटेल, दिवान अनिल कुमार, कांस्टेबल अभिलाष शंकर, सागर पवार,रवि कुमार, मनीष कुमार, हरीश कुमार, ललित कुमार,अभय कुमार, मनजीत, सौरभ बालियान, सुनील कुमार मौजूद रहे।