रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/ बिनौली गाँव में श्मशान घाट से लेकर मुख्य बाजार तक चला सफाई अभियान, ग्रामीणों ने जताया संतोष गाँव में बरसात से पहले जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए बिनौली ग्राम पंचायत ने नालों और नालियों की सफाई का कार्य समय रहते शुरू कर दिया है। पंचायत द्वारा चलाए गए विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत श्मशान घाट, मुख्य बाजार, गली-मोहल्लों और अन्य सार्वजनिक स्थलों की नालियों को पूरी तरह से साफ किया गया। ग्राम प्रधान रेनू धामा ने बताया कि ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह अभियान समय रहते शुरू किया गया, जिससे बरसात के दौरान गंदा पानी जमा न हो और मच्छरों आदि से फैलने वाली बीमारियों से बचाव हो सके। पंचायत सचिव विनय कुमार ने भी बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत कर्मियों के साथ-साथ ग्रामीणों का भी सहयोग मिला।
ग्रामीणों ने पंचायत के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि हर साल मानसून में जलभराव से काफी दिक्कत होती थी, लेकिन इस बार की तैयारी से उम्मीद है कि समस्याएं काफी हद तक कम होंगी।”गाँव में जगह-जगह सफाई हो चुकी है, इस बार बारिश में कीचड़ और बदबू से राहत मिलेगी।”, कुलवीर धामा, रमेश चौहान, विनित धामा देविद्र चौहान ग्रामीण निवासी ग्राम पंचायत ने आगे भी नियमित सफाई और निगरानी रखने का आश्वासन दिया है, ताकि गाँव स्वच्छ और रोगमुक्त बना रहे।