रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/बिनौली में श्रावण मास की महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत बिनौली थाने में डीजे संचालकों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी शिव दत्त ने सभी डीजे संचालकों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि पर्व के दिन ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण मानकों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए। थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी डीजे पर तेज आवाज, अश्लील गीत या निर्धारित समय सीमा से अधिक देर तक बजाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी को सुनिश्चित करना होगा कि डीजे से श्रद्धालुओं या आमजन की शांति भंग न हो।
गोष्ठी में क्राइम इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव, बिनौली चौकी इंचार्ज नीलकांत सिंह, ऋषभ खटाना बरनावा चौकी इंचार्ज रंजीत सिंह राहुल तरूण समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर डीजे संचालकों ने भी प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की बात कही।