रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/ बागपत में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय के निर्देशन में पुलिस लाइन सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों से अधिकारियों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर कानून व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरतने और किसी भी प्रकार की अफवाह या आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए।
गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी विजय चौधरी, एस.के. भदौरिया, प्रीता सिंह सहित जिले के सभी सीओ और थाना प्रभारियों की उपस्थिति रही। उपस्थित अधिकारियों में दीक्षित कुमार त्यागी, मनोज कुमार चाहल, सोहनवीर सिंह सोलंकी, शिव दत्त, संजय सिंह, कैलाश चंद, बच्चू सिंह, देवेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।
एसपी सूरज कुमार राय ने कहा कि त्योहारों के दौरान सभी अधिकारी संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखें। साथ ही सोशल मीडिया की भी लगातार मॉनिटरिंग की जाए ताकि किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने आम जनता से समन्वय बनाकर शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *