रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/ पुरामहादेव मंदिर में श्रावण मास की शिवरात्रि और कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क हो गया है। बुधवार को एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर और आईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने बागपत जनपद के प्रसिद्ध पुरामहादेव मंदिर परिसर और कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया।का निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मंदिर परिसर में सुरक्षा इंतजामों, साफ-सफाई, भीड़ प्रबंधन और कांवड़ यात्रा मार्ग पर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और श्रद्धालुओं को पूर्ण सुविधा मिले।
अधिकारियों ने कहा कि
कांवड़ मार्ग पर पुलिस फोर्स की पर्याप्त तैनाती की जाए।
ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी सुनिश्चित की जाए।
चिकित्सा, पेयजल और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की विशेष व्यवस्था हो। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मार्गों पर संकेतक बोर्ड व हेल्प डेस्क लगाए जाएं।आईजी कलानिधि नैथानी ने कहा कि सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर यात्रा को सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान एसपी बागपत, सुरज कुमार राय डीएम, अस्मिता लाल एसडीएम पंकज वर्मा और अन्य प्रशासनिक व पुलिसअधिकारीयों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।