रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/ बडौत/बिनौली ब्लॉक के बिजवाडा मे जलभराव की समस्या से त्रस्त बिजवाडा के ग्रामीणों ने शुक्रवार शाम प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया तथा जल्द समाधान नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
क्षेत्र में हुई बरसात के बाद बिजवाडा गांव में एक मुख्य रास्ते पर जलभराव होने से ग्रामीणों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि महिलाओं व बच्चों को गंदे पानी से होकर आना जाना पड़ रहा है। ग्राम सचिव को अवगत कराने के बाद भी समस्या का समाधान नही हो रहा है। समस्या से परेशान योगेश, गाजूदीन, सद्दाम, युसुब, हाकम, नूरा, मकसूद आदि ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया तथा दो दिन में समस्या का समाधान न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी। बीडीओ नरेंद्र सिंह का कहना था कि गांव में जाकर देखा जाएगा तथा समस्या का जल्द समाधान कराया जाएगा।