ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। शातिर चोर ने दुकान पर किसी की मौजूदगी को ना पाकर दुकान से नकदी और समान पार कर दिया। मामला कन्नौज जिले के सदर कोतवाली के मोहल्ला काजीटोला मोहल्ले की एक दुकान का बताया गया है। घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वायरल वीडियो की ईस्ट इंडिया टाइम्स अखबार पुष्टि नहीं करता है। दुकानदार फैसल खान की उपरोक्त मोहल्ले में दुकान है। शुक्रवार को जुमे की नमाज का समय होने के कारण फैसल दुकान छोड़कर नमाज पढ़ने के लिये गये थे, इसी दौरान किसी शातिर चोर ने दुकान को निशाना बनाया।
शातिर चोर ने दुकान में घुसने के बाद दुकान में मौजूद गुल्लक से नकदी और दुकान का सामान भी पार कर दिया। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद शातिर भाग निकलने में भी सफल हो गया। नमाज पढ़कर लौटे दुकानदार को घटना का पता सीसीटीवी देखने के बाद हुआ।
सीसीटीवी में नाबालिक एक युवक दुकान में चोरी कार्य नजर आ रहा है। पीड़ित में पुलिस को घटना का सीसीटीवी देते हुये कार्यवाही की मांग की है।
पीड़ित की तहरीर और सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी थी।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *