ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: सरकारी अस्पताल में महिला चीखती चिल्लाती रही डॉक्टर साहब मुझे बचा लो,सांप ने काट लिया है। लेकिन सरकारी अस्पताल में डॉक्टर साहब होते तो शायद महिला को बचा पाते, जब तक डॉक्टर साहब आए तब तक बहुत देर हो चुकी थी। महिला ने अस्पताल के बेड पर तड़पते हुए दम तोड़ दिया।डॉटर साहब ने अपनी कागजी कार्यवाही कर खाना पूर्ति पूरी कर ली सूचना पर पुलिस भी आ गई। तब तक मृतक महिला के परिजन शव को अपने साथ ले गए थे।पुलिस वापस लौट गई। जब इस मामले में सीएमएस डॉ पीडी गुप्ता से बात की गई उन्होंने बताया मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है।निष्पक्ष जांच की जाएगी। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया अस्पताल में हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी, तब तक लोग महिला के शव को अपने साथ ले गए थे।