ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद/ मंगलवार को विधायक सदर मनीष असीजा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम बदन राम ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ करते हुए कहा, डेंगू मच्छर एक जनित बीमारी है। यह मादा एडीज मच्छर के काटने से फैलती है, एडीज एजिप्टी साफ पानी में पनपता है। ऐसे में अपने घरों के आस- पास पानी जमा न होने दें। कूलर का पानी सप्ताह में दो बार अवश्य बदले। सदर विधायक ने कहा, अपने घर के सभी कंटेनरों का पानी हफ्ते में जरूर बदलें। क्योंकि, मच्छर (एडीज एजिप्टी) साफ पानी में अण्डे रखते हैं। मच्छरों को रोकने के लिए खिड़कियों पर जाली लगवाएं, मच्छर दानी का प्रयोग करें, पानी की टंकी पूरी तरह से बन्द रखें, पूरी आस्तीन के कपडे पहनें।
अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में, स्वास्थ्य कैंप, जांच करने, उपचार करने एवं जागरूक करें लार्वा का अन्त होगा तो डेंगू नहीं फैलेगा, अधिकारी / कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी से कार्य करेगें संक्रामक रोगों को जिले में फैलने से बचाएं।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राम बदन राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय, जिला क्षय रोग अधिकारी ब्रजमोहन एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम फिरोजाबाद सहित समस्त अपर/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *