ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद/ रसूलपुर/थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गैगस्टर एक्ट में फरार आरोपियों में यासीन पुत्र परवेज निवासी तीस फुटा रोड गली न0 2 रसूलपुर, फईम कुरैशी पुत्र नईम उर्फ लल्ला निवासी लालपुर मण्डी टावर वाली गली, धोबी मोहल्ला, बारहबीघा रामगढ़ ,शमशाद कुरैशी पुत्र अजीम कुरैशी निवासी छपरिया रामगढ़ को भारत टाकीज के पास बिजली घर सर्विस रोड के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। तीनो आरोपियों को जेल भेज दिया।