ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पूरा देश एक जननेता के रूप में जानता है। अखिलेश यादव देश के वंचितों, शोषितों, गरीबों, किसानों एवं नौजवानों के हक और अधिकारों की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ने का काम कर रहे हैं। अखिलेश यादव नें मुख्यमंत्री रहते हुए समाज के हर वर्ग के लिए काम किया विशेष तौर पर महिलाओं, युवाओं एवं किसानों के विकास के लिए तमाम योजनाओं को चलाकर इन्हे आगे बढ़ाने का काम किया। यह बात समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जय कुमार तिवारी नें समाजवादी पार्टी कार्यालय पर अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कही | समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं कन्नौज सांसद अखिलेश यादव का 52 वां जन्मदिवस समाजवादी पार्टी कार्यालय पर केक काटकर मनाया गया एवं हजारों लोगों के लिए पार्टी कार्यालय गेट पर भंडारे का आयोजन हुआ एवं पूजन के बाद 151 सैनिकों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया इसके बाद सभी समाजवादी नेताओं नें जिला अस्पताल में मरीजों को फल एवं पुलिस लाइन रोड स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनों को वस्त्र एवं फल एवं भोजन वितरित किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कलीम खान के नेतृत्व में एवं जिला प्रभारी अनिल प्रताप सिंह यादव के अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ,इस दौरान मौजूद पूर्व विधायक अरविन्द सिंह यादव, पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे, पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी, जय कुमार तिवारी बउअन वरिष्ठ नेता,अनिल पाल वरिष्ठ नेता,सयुस प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन,प्रवल प्रताप सिंह विधान सभा अध्यक्ष, राजेश यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य,यश दोहरे अंशुल, कुक्कू चौहान, श्याम सिंह यादव,रामशंकर लोधी राष्ट्रीय सचिव,आदि नेताओं नें सम्बोधित किया।सपा नेताओं नें कहा की हम सब सौभाग्यशाली हैं की अखिलेश यादव कन्नौज से सांसद हैं। पूर्व में मुख्यमंत्री एवं कन्नौज से सांसद रहते हुए अखिलेश यादव नें कन्नौज में अभूतपूर्व विकास कराने का काम किया था। इस बार फिर उनका कन्नौज का प्रतिनिधित्व करना हमारे लिए गौरव की बात है। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम सभी उनके दीर्घायु होने की कामना करते हैं और आज संकल्प लेते हैं आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में कन्नौज के सांसद प्रदेश के मुख्यमंत्री बने उसके लिए बूथ स्तर पर जाकर पार्टी को मजबूत करने के लिए हर कार्यकर्ता मेहनत करेगा!इस अवसर पर जनपद के सभी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।