रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/ बिनौली ब्लॉक परिसर में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत सचिवों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं और सरकारी कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई।
बीडीओ ने ‘कन्या सुमंगला योजना’ के तहत लाभार्थियों को समय पर सहायता पहुंचाने की दिशा में कार्य तेज करने के निर्देश दिए। साथ ही, बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी गाँव में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो।
जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर बल देते हुए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक शिकायत को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए।
बैठक में आगामी वृक्षारोपण कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई। बीडीओ ने सभी ग्राम सचिवों को निर्देशित किया कि वे समय रहते गड्ढे खुदवाने की प्रक्रिया पूर्ण कर लें, ताकि निर्धारित समय पर पौधारोपण किया जा सके।
इसके अतिरिक्त, ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की स्थिति सुधारने को लेकर भी चर्चा हुई। बीडीओ ने ग्राम सचिवों को निर्देश दिया कि सभी स्कूल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा ले कही अव्यवस्था तो नहीं है।