ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुनील कुमार/

बाराबंकी/
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर में एक विवाहिता बंकी में ताजिया देखने गई थी संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता लापता हो गई
विवाहिता के पति रवि ने गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़ित पति ने बताया उसकी पत्नी रात को ताजिया देखने बंकी गई थी काफी समय बीत जाने के बाद वापस नहीं लौटी तो पीड़ित को चिंता हुई पीड़ित व परिवार वालों ने काफी तलाश किया। पीड़ित ने अपनी पत्नी के मोबाइल पर फोन किया तो फोन बंद बता रहा था पीड़ित ने लापता की आशंका जताई है।