ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट रामनिवास

बाराबंकी/ निंदूरा/विकासखंड में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत बुधवार को डंडे तुला धाम पर सभापति वित्त एवं प्रशासनिक व विधान परिषद सदस्य पवन सिंह ने पौधा रोपण किया ।इस दौरान डंडे तुला धाम पर सरोवर के चारों ओर 1100 पौधे रोपित किये गए। इनमे बरगद, नीम, महुआ, जामुन, सागवान, रुद्राक्ष, कटहल, इमली, मीठी नीम आदि समेत विभिन्न प्रजातियों के पौधे शामिल रहे। पौधे रोपित करने के बाद पवन सिंह ने कहा की पौधे लगाने से जहाँ धरती माँ का श्रृंगार होता है वहीं प्रकृति में भी बदलाव होता है। हमें अपने बच्चों की तरह की इन पौधों को बड़े होने तक पालना होगा। इस मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष कृपा शंकर मिश्रा महंत मोनू पांडेय पूर्व ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर गुप्ता, आर्यन बाजपेई, जिला पंचायत सदस्य पूनम कनौजिया प्रधान अजीत यादव, रमाकांत बाजपेई नायब तहसीलदार वैशाली अहलावत, वन रेंज अधिकारी प्रशांत कुमार बीडीओ निंदूरा आलोक वर्मा, सचिव राजेश श्रीवास्तव बीएन मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।