ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद/
पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने लापरवाह पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाया है। एसपी ने नवाबगंज के थानाध्यक्ष विद्यासागर तिवारी एवं चौकी प्रभारी योगेश कुमार को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने थाना मऊदरवाजा के सिपाही विकास कुमार व सचिन कुमार एवं कादरी गेट के सिपाही कुलदीप कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। समझा जा रहा है कि विद्यासागर तिवारी एवं योगेश कुमार को ग गांव रामनगर में हुए दिनदहाड़े हत्याकांड मामले में निलंबित किया गया है। जबकि सिपाहियों के विरुद्ध अवैध रूप से वसूली करने की शिकायते थी। एसपी के कड़े रुख के कारण पुलिस महकमे में जबरदस्त हड़कंप मच गया है।