रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत /बिनौली थाना क्षेत्र के ग्राम जहानगढ़ उर्फ दौझा में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला करने और फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 6 जुलाई को ग्राम दौझा निवासी वसीम पुत्र निजाम ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि समीम, मोसिन, फुरकान उर्फ फोनी, काला उर्फ गुफरान व आरिफ ने उसे रास्ते में रोककर गाली-गलौज करते हुए फायरिंग की और लाठी-डंडों से हमला कर जान से मारने की धमकी दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना बिनौली पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर छानबीन शुरू की। इसी क्रम में पुलिस ने समीम पुत्र शाहनवाज और मोसिन पुत्र मौ. इदरीस को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूल कर लिया, जिसके बाद उनकी निशानदेही पर एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ।
एक अवैध तमंचा .315 बोर
एक जिंदा कारतूस एक खोखा कारतूस गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 नरेश चंद्र यादव ,दीपक भाटी, मुलायम सिंह
थाना प्रभारी शिव दत्त ने बताया कि फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।