ईस्ट इंडिया कम्पनी सौरभ दीक्षित

फर्रुखाबाद /अमृतपुर थाना क्षेत्र में
महेश पुत्र बृजकिशोर उम्र 40 वर्ष निवासी उधरनपुर लीलापुर हरसिंहपुर चौराहे पास सामने से तेज रफ़्तार से आ रही डीसीएम ने बाइक सवार क़ो टक्कर मार दी घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
राहगीरों ने फोन के द्वारा महेश के परिजनों को सूचना दी परिजन नरसिंहपुर चौराहे पर पहुंचे महेश मृतक अवस्था में पड़ा हुआ था।मृतक महेश अमृतपुर थाने में फॉलोअर के पद पर कार्यरत था 8 वर्ष से लगातार खाना बना रहा था।आज सुबह वह थाने गया। थाने से बताया गया कि खाने के लिए वहां से सामान लाना है लेने जा रहे था तभी रास्ते में सामने से आ रही डीसीएम में जोरदार टक्कर मार दी
महेश की शादी 10 वर्ष पूर्ब मालती देवी से हुई थी। महेश के तीन बच्चे हैं शिवा 10 वर्ष, दो पुत्री वैष्णवी उम्र 8 वर्ष पल्लवी उम्र 3 वर्ष है
माता सोमवती ने बताया कि महेश आज सुबह खाना खा कर थाने के लिए ड्यूटी पर गया था महेश दो भाई थे भाई का नाम उमेश और एक बहन का नाम ममता है
महेश के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है पत्नी मालती और माता सोमवती कह रही हैं कि हमारे घर का चिराग चला गया।
क्षेत्राधिकारी अजय कुमार ने बताया मृतक अमृतपुर में फालोवर के पद पर कार्यरत था शव का पांच नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।