ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जिले के पुलिस कप्तान विनोद कुमार ने देर रात जिले के कोतवाली और थानों में तैनात कुल 17 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्रों में परिवर्तन किया है।
स्थानांतरण प्रक्रिया में एक इंस्पेक्टर सहित 10 उपनिरीक्षक सहित 6 सिपाही शामिल हैं।शुक्रवार की देर रात एसपी की उपरोक्त कार्यवाही में इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से साइबर थाने भेजा गया है।
इसके अलावा मकरंद नगर चौकी प्रभारी मनुज कुमार को छिबरामऊ कोतवाली, जबकि एसआई शेखर सैनी को मकरंद नगर चौकी प्रभारी बनाया गया है। विशुनगढ़ की कैरदा चौकी प्रभारी आलोक कुमार को मानीमऊ चौकी, जबकि अश्वनी कुमार को कैरदा चौकी का प्रभार सौंपा गया है। उमर्दा चौकी की जिम्मेदारी रमाकांत सिंह को सौंपी गई है।
स्थानांतरण की इस प्रक्रिया में धर्मेंद्र मिश्रा को एएसपी के पेशी कार्यालय में तैनाती दी गई है।
रुद्र भानू तिवारी को सीआरयू का प्रभारी बनाया गया है। सत्यपाल सिंह और रायम बिलास को न्यायालय की सुरक्षा की तैनाती सौंपी गई है।
एसआई सूरज किशोर को छिबरामऊ कोतवाली भेजा गया है।
इसी प्रकार मुख्य आरक्षी जगनेश कुमार सहित 6 सिपाहियों के कार्यक्षेत्र भी बदले गये हैं।
एसपी की चलाई गई तबादला एक्सप्रेस से एक बार फिर पुलिस महकमें में हलचल साफ दिखाई पड़ रही है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *