ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।


फिरोजाबाद/ संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायतें सुनते हुए उनका पारदर्शिता के साथ निस्तारण कराने के निर्देश दिए। 47 शिकायतों में से 10 का मौके पर निस्तारण किया गया।
तहसील शिकोहाबाद में आयोजित समाधान दिवस में डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित ने जनता की शिकायतों को सुनकर उनके निस्तारण एक सप्ताह में कराने के निर्देश दिए। अधिकतर मामले राजस्व, कानून व्यवस्था, रजिस्ट्री, शिक्षा, पंचायत, चिकित्सा, नगर पालिका आदि से संबंधित मामले आए। जिनमें से कुछ का तत्काल निस्तारण किया। बाकी की शिकायतों को अधिकारियों को निस्तारण के आदेश दिए। एक फरियादी ने कहा उसके कूल्हे का ऑपरेशन होना है, परंतु उसके पिता के नाम से त्रुटि होने के कारण उसका इलाज संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में आयुष्मान कार्ड में मेरे पिता का नाम सही किया जाए। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी बस्ती गिहार कालोनी में पानी भर जाने के कारण लोगो का निकलना मुश्किल हो जाता है। ईओ शिकोहाबाद को उसकी समस्या को तत्काल निस्तारित करने के आदेश दिए। शिकायतकर्ता ने ईओ नगर पंचायत एका की शिकायत की। नगर पंचायत एका द्वारा जबरन बिना भूमि की पैमाइश कराए प्रार्थीगण की भूमि पर ट्रैक्टर चला दिया गया है। जेसीबी से गलत तरीके से मेढबंदी डाल दी है। डीएम ने इस प्रकरण की जांच उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी की टीम से संयुक्त जांच करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, उप जिलाधिकारी शिकोहाबाद डॉ गजेंद्र पाल सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा रामबदन राम आदि अधिकारी उपस्थित रहें।