ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर : जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर विष्णु कुमार शर्मा के निर्देशानुसार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर ओम प्रकाश मिश्र-तृतीय द्वारा सम्प्रेक्षण गृह, पिपरौला, जिला कारागार, शाहजहाँपुर का औचक निरीक्षण किया गया।
सर्वप्रथम सम्प्रेक्षण गृह पिपरौला का निरीक्षण करने पर वहां कुल 40 बच्चे बताये गये, जिसमें 32 शाहजहाँपुर, 04 लखीमपुर, 01 गोरखपुर, 02 लखनऊ तथा 01 प्रयागराज से सम्बन्धित बताया गया। सम्प्रेक्षण गृह में साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया गया जोकि उचित पाई गयी। बच्चे कक्षा में पढ़ते हुये पाये गये। स्टॉफ द्वारा बताया गया कि एक अध्यापक की और आवश्यकता है, जिस पर सचिव द्वारा अश्वासन दिया गया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, शाहजहाँपुर से पत्राचार करके शीघ्र ही एक अध्यापक उपलब्ध कराया जायेगा। किशोर सुहेल पुत्र रईस खां ने बताया कि उनके पास पैरवी हेतु अधिवक्ता नहीं है, जिसके सम्बन्ध में सचिव द्वारा अधीक्षक को निर्देशित किया कि उक्त किशोर का प्रार्थना पत्र अधिवक्ता हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाहजहाँपुर को प्रेषित करें। अन्त में अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि वे पूरे परिसर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। किसी भी स्थान पर गन्दगी न पायी जाये।
इसके अतिरिक्त सचिव द्वारा जिला कारागार, शाहजहाँपुर का निरीक्षण किया गया।
उनके द्वारा बैरक नं0 4, 5 व 6 का निरीक्षण किया गया। बैरक नं0 05 में बन्दी अर्पित वर्मा पुत्र राम अवतार वर्मा द्वारा बताया गया कि उनके पास पैरवी हेतु अधिवक्ता नहीं हैं, जिस पर सचिव द्वारा जेलर को निर्देशित किया कि वे उक्त बंदी का प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाहजहाँपुर में प्रेषित करें, जिससे उनकी पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता नियुक्त किया जा सके। बैरक नं0 06 में बंदी श्रवण सिंह पुत्र जदुवीर सिंह द्वारा बताया गया कि उसको बुखार आ रहा है, जिस पर सचिव द्वारा तत्काल प्रभाव से बन्दी को अस्पताल बैरक में स्थानांतरित किया जाये एवं समुचित चिकित्सीय उपचार प्रदान किया जाये। निरीक्षण के अन्त में सचिव द्वारा जिला कारागार में संचालित लीगल एड क्लीनिक का रजिस्टर भी चेक किया गया तथा उचित साफ-सफाई बनाये रखने के भी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जेलर कृष्ण मुरारी गुप्ता, डिप्टी जेलर कृष्ण कुमार पाण्डेय, एल0ए0डी0सी0एस0 चीफ दिनेश कुमार मिश्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वरिष्ठ लिपिक मो0 अफजल एवं जेल पी0एल0वी0 विजय वर्मा आदि उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *