ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट के के


फर्रुखाबाद-
हर साल गणेश चतुर्थी की परंपरा आज भी कायम है शीतला माता बढपुर के सामने गणपति बप्पा की भव्य मूर्ति का एक मंदिर है जहां लोग गणेश चतुर्थी पर मिलकर आयोजन करते हैं मंदिर को फूलों से वह लाइट से डेकोरेशन द्वारा सजाया जाता है वहां पर सैकड़ो की मात्रा में भक्ति गण गणपति बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं उसी से कुछ दूरी पर खुशहाली गेस्ट हाउस दुबे इलेक्ट्रिक के पास दुबे परिवार की द्वारा लगभग 17 साल पहले नीव रखी गई थी वहां पर गणपति बाबा का बहुत ही सुंदर मंदिर है जहां हर साल बढ़पुर के दुबे परिवार के सभी लोगों द्वारा गणपति बप्पा का विशाल आयोजन किया जाता है आर्केस्ट्रा में भजनों का आनंद लिया जाता है वहां प्रसाद वितरण किया जाता है कुछ लोगों का मानना है जो सच्चे मन से जो कोई यहां आता है गणपति बप्पा उनकी मनोकामना पूर्ण करते हैं लोग यहां पर अपनी मनौती मांगते हैं लौट साल जिनकी मनौती पूर्ण होती है वह अपने परिवार के साथ गणपति जी का आशीर्वाद पुनं लेने आते हैं यह यहां की मान्यता है जय गणपति बप्पा