ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जनपद के थाना छिबरामऊ क्षेत्र के ग्राम रनवीरपुर में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां एक नवविवाहिता महिला की घर के भीतर गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना के मुताबिक, 27 अगस्त की रात करीब 10:09 बजे यूपी-112 पर कॉल कर घर में चोरों के घुसने और महिला को गोली मारने की सूचना दी गई थी। पुलिस व क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे तो 23 वर्षीय निक्की पत्नी कृष्णकांत शाक्य का शव कमरे में दरवाजे के पास पड़ा मिला। कमरे की अलमारी खुली थी और सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वाड की जांच में खुलासा हुआ कि घर में रखे जेवर व नकदी सही सलामत मिले। इससे चोरी की घटना संदिग्ध प्रतीत हुई। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो मृतका के पति कृष्णकांत शाक्य और जेठ प्रवीण ने हत्या की साजिश स्वीकार कर ली। दोनों ने बताया कि आपसी विवाद के चलते प्रवीण ने निक्की को गोली मारी और वारदात को छुपाने के लिए कमरे का सामान बिखेर दिया।
पुलिस ने मृतका के पति कृष्णकांत, जेठ प्रवीण और ननद रानी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त 32 बोर की कंट्रीमेड पिस्टल भी बरामद की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका निक्की की शादी दिसंबर 2024 में कृष्णकांत शाक्य से हुई थी। मायके पक्ष की तहरीर पर थाना छिबरामऊ में पति, जेठ और ननद के खिलाफ हत्या समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मौके से आलाकत्ल बरामद कर तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।