रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

ठठिया (कन्नौज)। पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस ईद-ए-मिलादुन्नबी (बारावफात) पर शुक्रवार को ठठिया कस्बे में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस दौलतपुर से शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्गों से होता हुआ ठठिया थाना के पास स्थित मस्जिद पर जाकर संपन्न हुआ।
जुलूस में बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने शामिल होकर हाथों में हरे झंडे और ताजिया लिए नारे-तकबीर बुलंद किए। बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। जगह-जगह स्वागत द्वार सजाकर जुलूस का अभिनंदन किया गया।
धार्मिक नेताओं ने इस अवसर पर कहा कि हजरत मोहम्मद साहब की शिक्षाएं इंसानियत और भाईचारे का पैगाम देती हैं। इस दौरान अमन-चैन और खुशहाली की दुआएं मांगी गईं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ठठिया थाना प्रभारी जेपी शर्मा अपने दल-बल के साथ मुस्तैद रहे। अधिकारी लगातार जुलूस के साथ मौजूद रहे जिससे कार्यक्रम शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न हुआ। जुलूस में गुड्डू आमिना, रिजवान, नवाबबख्श, अख्तर, रानू, सलीम, राजेश यादव (पूर्व सदस्य जिला पंचायत), शमीम एडवोकेट, तौफीक, फैयाज , मुस्तकीम,हाफिज शोयवरजा, हाफिज शहनवाज, हाफिज आदिल, लल्ला इलेक्ट्रॉनिक, शानू प्रधान समेत अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।