रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

तिर्वा (कन्नौज)। गुरुवार शाम को एक दुकानदार के साथ जानलेवा हमला होने से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार तिर्वा कोतवाली के कस्बा अन्नपूर्णा नगर निवासी प्रवीण कुमार 4 सितंबर को लगभग शाम 6 बजे अन्नपूर्णा मंदिर से ठठिया रोड चौराहा की ओर अपनी दुकान पर जा रहे थे। जैसे ही प्रवीण कुमार राधेमोहन गेस्ट हाउस के पास पहुंचे। उसी समय विकास राजपूत पुत्र लवकुश प्रसाद निवासी ग्राम हीरापुर्वा थाना ठठिया, अपने अज्ञात साथी के साथ स्कूटर पर और दो अन्य अज्ञात साथी मोटरसाइकिल पर आते हुए प्रवीण कुमार को घेर लिया। आरोपियों ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए रोक लिया। जब प्रवीण ने विरोध किया तो विकास राजपूत ने किसी धारदार हथियार से उनके सिर पर हमला कर दिया। इस हमले में प्रवीण कुमार के सिर से खून बहने लगा।
घटना के समय प्रवीण कुमार का भाई हरिओम और स्थानीय निवासी विजय बहादुर मौके पर पहुंचे और आरोपियों को रोकने की कोशिश की। आरोपियों ने इन दोनों को धमकी देते हुए कहा कि यदि उन्होंने रोकने की कोशिश की तो जान से मार देंगे और फिर सभी आरोपी मौके से भाग निकले। घायल प्रवीण कुमार को तत्काल तिर्वा कोतवाली लाया गया, जहां उनकी गंभीर चोटों के कारण प्राथमिक उपचार के बाद तिर्वा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। अगले दिन शुक्रवार को प्रवीण कुमार ने तिर्वा कोतवाली में तहरीर देकर विकास राजपूत और उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। तिर्वा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार शुक्ला ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रवीण कुमार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपी अभी फरार हैं और उन्हें जल्द पकड़ने के प्रयास जारी हैं।