रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस के अवसर पर भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में शिक्षा क्षेत्र में बेहतर कार्य करने और नामांकन बढ़ाने वाले 10 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री और बीएसए संदीप कुमार ने शिक्षकों को सम्मानित किया। छिबरामऊ क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर बनवारी स्थित प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमनलता को कन्नौज शिक्षा रत्न से नवाजा गया। इसके अलावा नीरज कुमार, निर्मल कुमार, रेशु मिश्रा, रजनीश कन्नौजिया, सुशील यादव, सीमा त्रिवेदी, मनोज कुमार, सीमा कुमारी और सुषमा राठौर को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान दिया गया।
मंत्री असीम अरुण ने अपने संबोधन में कहा कि यह दिन प्रेरणादायी है। हम सब आज पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मना रहे हैं और उनके योगदान को नमन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, शिक्षक उस दीपक की तरह है जो खुद को जलाकर दूसरों का मार्ग प्रशस्त करता है। शिक्षक ही राष्ट्र के शिल्पकार हैं और हमें महान बनाते हैं।