रिपोर्ट राजेंद्र सिंह धुंआधाड़

कन्नौज। मोहल्ला बिल्लोचिपुरा स्थित आशिकाने मुस्तफा कमेटी की ओर से शुक्रवार को जुलूस-ए-मोहम्मदी बड़े ही अकीदत के साथ निकाला गया। जश्ने ईद मिलादुन्नबी का यह जुलूस जामा मस्जिद से रवाना होकर मुख्य चौराहों से होते हुए हाजीगंज स्थित ईदगाह तक पहुंचा। जुलूस में शामिल अकीदतमंद नबी की पैदाइश की खुशी में तराने पढ़ते और नारे-ए-तकबीर “अल्लाहु अकबर” तथा “या रसूल अल्लाह” की सदाएं बुलंद करते रहे। बच्चे भी नबी की आमद पर जोशो-खरोश के साथ नारे लगाते हुए आगे बढ़े। ईदगाह पहुंचने पर सलातो सलाम व दुआ के साथ जुलूस का समापन हुआ।इस मौके पर जिला काजी मौलाना अहमद सईद मुजद्दिदी ने कहा कि बारह रबीउल अव्वल के दिन पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब दुनिया में तशरीफ लाए और पूरी इंसानियत के लिए रहमत बनकर आए। ईदगाह ग्राउंड में मजलिस के दौरान दुरूदो सलाम का नजराना पेश किया गया। जुलूस में बिल्लोचिपुरा के इमाम मौलाना रिजवान सहित मुस्तकीम खान, फैजान, राहिल, आफताब, शहादत, कौसर, रानू, आसिफ खान, तंजीफ अहमद, शाहनवाज, इमरान, कामरान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *