रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद कन्नौज एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 6 सितम्बर को जनपद कन्नौज के दौरे पर रहेंगे। वह जिले में विभिन्न स्थानों पर जाकर दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।
प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार अखिलेश यादव सुबह 10:30 बजे लखनऊ स्थित आवास से प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12:30 बजे वह ग्राम पुनगरा, थाना ठठिया पहुंचेंगे, जहां स्व. बृजेश राठौर को श्रद्धांजलि देंगे। बृजेश राठौर की करंट लगने से मौत हो गई थी। इस घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने तिर्वा बिजलीघर पर शव रखकर रोड जाम किया था, जिस पर पुलिस और परिजनों के बीच टकराव भी हुआ और मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद अपराह्न 01:15 बजे अखिलेश यादव ग्राम भरखरा, थाना इंदरगढ़ पहुंचेंगे और अग्निवीर शहीद सौरभ पाल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वह शहीद के परिजनों से भी भेंट करेंगे। दोपहर 02:00 बजे अखिलेश यादव उमरदा क्षेत्र के ग्राम बघेलेपुरवा, थाना इंदरगढ़ पहुंचेंगे। वहां वह स्व. रामनरेश यादव, ग्राम प्रधान को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और परिवार को सांत्वना देंगे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *