रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर /जनपद फर्रुखाबाद सीमा पर शमशाबाद में स्थित रामगंगा नदी के रामनगरिया ढाई घाट पर मेला लगाने की जिम्मेदारी शासन ने जिला पंचायत शाहजहांपुर को एक बार पुनः सौंपी है इसके साथ मेले को सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी शाहजहांपुर पुलिस को चयनित किया गया है ।
आपको बताते चले कि रामगंगा/गंगा नदी पर ढाई घाट पर माघ मेले का आयोजन किया जाता है जिसको शाहजहांपुर जनपद द्वारा ही किया जाता है किंतु जनपद फर्रुखाबाद में नदी का पुल आने के कारण फर्रुखाबाद और शाहजहांपुर जिला पंचायत में मेले को लेकर व मेले की सुरक्षा में लगने वाले पुलिस बल को लेकर दोनों जनपदों में खींचतान रहती है जिसको लेकर उप सचिव पंचायती राज किरेन्द्र पाल सिंह द्वारा आज जारी पत्र में मेले की जिम्मेदारी जनपद शाहजहांपुर जिला पंचायत को सौंपते हुए मेले की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी शाहजहांपुर पुलिस को सौंपी है।
वही शाहजहांपुर वासियों ने शासन के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि रामनगरिया ढाई घाट का मेला एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। यह सफलता जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव के अथक प्रयास से मिली है ये एक मात्र सफलता ही नहीं बल्कि मिर्ज़ापुर और कलान के लिए सम्मान का विषय भी है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *