रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर : जनपद की गर्रा और खन्नौत नदियों में बढ़ते हुए जल स्तर से प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के उद्देश्य जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ नोडल अधिकारी द्वारा नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों की टीमें गठित करके प्रभावित क्षेत्रों में भेज दी है टीमों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के प्रयास किए जा रहे है जिसका निरीक्षण नोडल अधिकारी डाक्टर प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा लगातार किया जा रहा है।
आपको बताते चले कि इस समय शाहजहांपुर शहर की दोनों नदियां उफान पर होने के कारण शहर के निचले इलाके बाढ़ ग्रस्त हो चुके है जिन्हें सुविधाएं देने का काम प्रशासन कर ही रहा है साथ स्वास्थ्य विभाग के मुखिया द्वारा लोगों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के व्यापक स्तर पर इंतजाम कराने के उद्देश्य से नोडल अधिकारी प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव को सभी क्षेत्रों में अलग टीमें बनाए जाने के निर्देश दिए जिसपर नोडल अधिकारी द्वारा नगरीय स्वास्थ्य के केंद्रों पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों की अलग टीमें बनाकर उन्हें बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में लोगो बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए भेजा है जहां सभी टीमें पूर्ण लगन और मेहनत के साथ अपना कार्य कर रही है जिनका समय समय पर नोडल अधिकारी प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है इस दौरान उनके टीमों को आवश्यक टिप्स भी दिए जा रहे ताकि टीमों का कार्य और बेहतर हो सके।
इस दौरान स्वास्थ्य टीमों के विषय में बताते हुए नोडल अधिकारी डाक्टर प्रेम पाल श्रीवास्तव ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र अजीजगंज में चिकित्सा अधिकारी डाक्टर शोयब के साथ हरिओम व मोहम्मद तैय्यब हनुमत धाम पर डाक्टर जैनुल आब्दी मेंहदी के साथ शमशुद्दीन व शेरू वर्मा सुभाष नगर में डाक्टर जितेंद्र कुमार के साथ धीरेन्द्र यादव अमन कुमार लोदीपुर में डाक्टर आलोक सिंह के साथ मोहसिन सईद व विनोद कुमार ककरा खुर्द में डाक्टर प्रदीप कुमार के साथ निखिल कुमार व शिवम वर्मा को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भेजा गया है सभी टीमें बेहतर कार्य कर रही है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *