रिपोर्टर:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर; उधमसिंह नगर: ग्राम में इटब्बा निवासी कश्मीर सिंह पुत्र करतार सिंह ने कोतवाली में एसआई प्रहलाद सिंह को तहरीर देकर बताया बेरिया रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक से 40000 निकाल कर साइड वाली जेब में रखे थे जैसे ही बड़ा केले वाले के पास आया तो तीन बच्चों ने पैर छुए मैंने उन्हें डाटा और आगे बढ़ा और जब देखा जेब की तरफ तो 40000 रुपए जेब में नहीं थे एसआई प्रहलाद सिंह ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मांगने वाले तीन बच्चों को उठाकर उनकी पहचान कराई गई जिस पर उन्होंने बताया कि काशीपुर के तीनों लड़के हैं और कंजर जाति के हैं।पुलिस काशीपुर मैं चोरों की तलाश में गई है।पुलिस द्वारा चोरों की ताबड़तोड़ दविश दी जा रही है।