रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर बागपत

बागपत/ विकास प्राधिकरण द्वारा शुक्रवार को अवैध कालोनियों व निर्माणों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया गया। प्राधिकरण की टीम ने पुलिस बल व प्रशासन की मौजूदगी में तीन अलग-अलग स्थानों पर बागपत,बड़ौत-खेकडा मे कार्रवाई करते हुए लगभग 30,000 वर्गमीटर भूमि पर फैले अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया। जेसीबी मशीनों की मदद से कॉलोनियों की दीवारें, खंभे, गेट व अन्य पक्के निर्माण तोड़े गए।
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि नगर विकास एवं योजना अधिनियम-1973 के प्रावधानों के अंतर्गत केवल स्वीकृत मानचित्र व नियमों के अनुरूप ही निर्माण की अनुमति है। इसके बावजूद कई जगहों पर बिना मानचित्र स्वीकृति के अवैध कालोनियों का विकास किया जा रहा था। जनहित व नियमानुसार इन अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई।
सरणा रोड तहसील बड़ौत मे लगभग 12,000 वर्गमीटर भूमि पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया।
सराय रोड निकट आश्रम, बड़ौत यहां करीब 5,000 वर्गमीटर भूमि पर अवैध निर्माण कर बनाई जा रही कॉलोनी की दीवारें और ढांचे गिराए गए।ग्राम सन्हाली, तहसील बड़ौत मे 13,000 वर्गमीटर भूमि पर बनाई जा रही अवैध कालोनी को तोड़ा गया। कार्रवाई के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि/रा) व उप जिलाधिकारी बड़ौत के साथ-साथ प्राधिकरण के सहायक अभियंता, राजस्व विभाग के अधिकारी तथा पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा। ध्वस्तीकरण अभियान सुबह से देर शाम तक चला।
प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस तरह की अवैध कालोनियों या निर्माणों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिना मानचित्र स्वीकृति के विकसित की जा रही कॉलोनियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही आमजन से अपील की गई कि वे केवल प्राधिकरण से स्वीकृत योजनाओं में ही भूखंड खरीदें और निर्माण कार्य करें।अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में विशेष अभियान चलाकर जिलेभर में अवैध निर्माणों को चिन्हित कर उनके खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *