रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर बागपत

बागपत। नगर पालिका प्रशासन और उपजिलाधिकारी सदर अमरचंद वर्मा ने शुक्रवार को सब्ज़ी मंडी स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान मंडी में अव्यवस्था और अतिक्रमण की स्थिति देखकर अधिकारियों ने गहरी नाराज़गी जताई। अवैध रूप से बनी दुकानों को चिन्हित कर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है।पालिका अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भड़ाना एवं उपजिलाधिकारी सदर श्री अमरचंद वर्मा मंडी स्थल पर पहुँचे। उन्होंने वहां की साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था, जल निकासी और व्यापारियों के लिए आवश्यक सुविधाओं की हकीकत को नज़दीक से देखा। निरीक्षण में पाया गया कि नदीम आदि कुछ लोगों द्वारा अवैध दुकानों का निर्माण कर लिया गया है। इस पर अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि चिन्हित कर शीघ्र कार्रवाई की जाए।
अधिकारियों ने मंडी में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मंडी में आने वाले किसानों और आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और यातायात सुगम बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कहा कि मंडी स्थल पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द ही चिन्हित दुकानों पर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय व्यापारियों और किसानों ने भी प्रशासन से मंडी में बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने और अतिक्रमण से निजात दिलाने की मांग की थी। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मंडी को व्यवस्थित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *