रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जिला कोर्ट रूम में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सदर कोतवाली के सेकेंड इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह (54) को सुनवाई के दौरान अचानक हार्ट अटैक आ गया। वह सीजेएम कोर्ट में जज श्रद्धा भारतीय के समक्ष एक मुकदमे की पैरवी कर रहे थे। तभी उन्हें चक्कर आया और वह वहीं गिर पड़े। घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई और साथी पुलिसकर्मियों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर बताते हुए उन्हें कानपुर के कार्डियोलॉजी विभाग रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, अत्यधिक थकान और मानसिक तनाव के कारण उन्हें घबराहट और हार्ट अटैक के लक्षण दिखाई दिए। अस्पताल के सीएमएस डॉ. शक्ति बसु ने बताया कि इंस्पेक्टर की ईसीजी जांच में स्ट्रेस से संबंधित फीचर्स पाए गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें विशेष इलाज के लिए कार्डियोलॉजी कानपुर भेजा गया है।इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह मूल रूप से जौनपुर जिले के निवासी हैं और सदर कोतवाली में अतिरिक्त निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। कोर्ट में गिरने की घटना से मौजूद लोगों में भय का माहौल बन गया। सीजेएम श्रद्धा भारतीय ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस विभाग ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है और साथ ही तनाव व थकान से बचाव की आवश्यकता पर जोर दिया है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और स्थिति गंभीर बताई जा रही है।