रिपोर्ट राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर प्लास्टिक दाना लादकर मुजफ्फरपुर बिहार जा रही ट्रक चालक को नींद आने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए एक्सप्रेस-वे के नीचे गिर गया । ट्रक चालक और सहचालक पूरी तरह सुरक्षित हैं। जानकारी के अनुसार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर जयपुर, राजस्थान से प्लास्टिक दाना लेकर मुजफ्फरपुर, बिहार जा रही ट्रक संख्या RJ14 GD3943 सुबह करीब 7 बजे ठठिया थाना क्षेत्र के पिपरौली के पास किलोमीटर 209 पर ट्रक चालक प्रदीप अवस्थी पुत्र प्रेमनरायन निवासी चांदपुर, थाना खुटार, जनपद शाहजहांपुर को अचानक नींद आने से वाहन संतुलन खो बैठा ट्रक अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस-वे का डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क के किनारे पलट गया। ट्रक नीचे गिरने से छतिग्रस्त हो गया लेकिन राहत की बात यह रही कि चालक और सहचालक पूरी तरह सुरक्षित हैं। एक्सप्रेस-वे के एसएसडी पेट्रोलिंग टीम तथा एटलस सेफ्टी टीम और ठठिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा उपकरण लगाए और यातायात सामान्य कर दिया। चालक द्वारा ट्रक मालिक को सूचना दे दी गई है। माल को दूसरे वाहन से भेजने की व्यवस्था की जा रही है। वाहन खाली होने के बाद उसे सड़क से हटाकर खड़ा किया जायेगा। एक्सप्रेस-वे के सुरक्षा अधिकारी शशिकांत मिश्रा ने बताया कि प्राथमिक तौर पर कोई जनहानि नहीं हुई है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। ठठिया पुलिस व एक्सप्रेस-वे की सुरक्षा टीम हादसे की जांच कर रही है।