रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी यातायात प्रियंका बाजपेई व प्रभारी यातायात रवि शंकर त्रिपाठी के प्रवेक्षण में शुक्रवार को कन्नौज जनपद में व्यापक यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान का संचालन टीएसआई अरशद अली ने कस्बे के फर्रुखाबाद चौराहा, पूर्वी बाईपास, सौरिख सहित कई प्रमुख स्थानों पर कर टैक्सी चालकों और आम वाहन चालकों को नियमों के प्रति सचेत किया। टीएसआई अरशद अली ने चालकों को सड़क पर सवारी न बैठाने, नशे में वाहन न चलाने, तेज गति से वाहन न चलाने तथा वाहन के कागजात साथ रखने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत से जुड़े पर्चे वितरित कर न्यायालय में चल रहे विशेष अभियान की जानकारी दी गई। जगह-जगह बैनर भी लगाकर जनजागरूकता बढ़ाई गई।
उन्होंने बताया कि जिन वाहनों के चालान लंबित हैं और अभी तक जमा नहीं किए गए हैं, वे 13 सितंबर को जिला एवं सत्र न्यायालय, कन्नौज में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंचकर अपने चालान जमा कर छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अन्यथा उच्च अधिकारियों के निर्देश के अनुसार जिन वाहनों पर पांच या उससे अधिक चालान बकाया होंगे, उन्हें सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।
टीएसआई ने सभी चालकों से यह भी आग्रह किया कि वाहन में आगे व पीछे एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवाएँ, वाहन के कागजात डीजी लाकर/एम परिवाहन ऐप में अथवा हार्ड कॉपी में रखें, तथा यातायात नियमों का पालन करें। अभियान के दौरान उपस्थित चालकों ने नियमों का पालन करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर होमगार्ड ओम सरन, पीआरडी सुरेंद्र कुमार, सतीश समेत बड़ी संख्या में टैक्सी चालक और आमजन उपस्थित रहे। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने का संदेश दिया। यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, नियमों का पालन सुनिश्चित करने और लोगों को न्यायिक प्रक्रिया से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *